SBI ATM की फ्रेंचाइजी कैसे लें? | SBI Atm Kaise Lagwayen | SBI ATM Franchise Cost | एसबीआई एटीएम कैसे लगवाएं | SBI ATM Franchise Apply | State Bank Of India Atm Franchise
हम सभी पैसे कमाने के लिए या तो कहीं पर काम करते हैं या फिर अपना खुद का बिजनेस करते हैं, पर अभी के समय में बहुत से ऐसे भी लोग हैं जो कि सिर्फ पैसे निवेश (Investment) करके कम से कम मेहनत में कमाई करना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं जिनके पास जगह तो है पर उस जगह से कमाई नहीं कर पा रहे हैं तो ये पोस्ट आपके लिए है।
$ads={1}
क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हूं एटीएम कैसे लगवाएं? या फिर एसबीआई एटीएम कैसे लगवाएं? अगर आप इस विषय (Topic) पर पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़े। उम्मीद करता हूं आपको ये Post जरूर पसंद आएगा।
जैसा कि आपको भी पता होगा आज के समय में ऐसे बहुत कम लोग हैं जिनका Account एसबीआई बैंक में नहीं है। State Bank Of India भारत का सबसे बड़ा Public Sector Bank है जो अपने ग्राहकों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराता है जैसे Saving Account, Current Account, Loan, Insurance, Trading Account आदि।
अब जैसे-जैसे बैंक में ग्राहक (Customers) की बढ़ोतरी होती जा रही है बैंक हर शहर में अपने नए-नए Branch Open कर रहा है और लोगों को SBI ATM Franchise लेने का अवसर दे रहा है। अब ऐसे में जिनके पास भी किसी ऐसी Location पर खाली जगह है जहां बहुत ज्यादा भीड़भाड़ रहती है वो SBI ATM Franchise लेकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।
तो चलिए बिना देरी किए इस पोस्ट की शुरुआत करते हैं और आपको बताता हूं कि एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी कैसे लें? 2023
{tocify} $title={Table of Contents}
2023 में एसबीआई एटीएम लगवाने के लिए नियम वा शर्ते :-
एसबीआई एटीएम कैसे लगवाएं ये जानने से पहले आपका ATM लगवाने के लिए जो नियम वा शर्तें हैं उन्हें जानना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है। वरना हो सकता है की आपको एसबीआई एटीएम की Franchise मिले ही ना या फिर बाद में आपको कोई परेशानी का सामना करना पड़े।
• एसबीआई एटीएम लगवाने के लिए आपके पास कम से कम 60 Sqaure Feet जगह होनी चाहिए।
• आपको 1 किलोवाट बिजली की सप्लाई 24 घंटे देनी होगी।
• जिस जगह पर आप SBI ATM लगवाना चाहते हैं वहां अगल-बगल यानी कि 100 मीटर के अंदर कोई दूसरा ATM मौजूद नहीं होना चाहिए।
• जगह Ground Floor पर होनी बहुत ही ज्यादा आवश्यक है। इसके साथ ही आप इस बात को अवश्य सुनिश्चित करले की वो जगह बहुत ज्यादा भीड़ भाड़ वाली होनी चाहिए। इससे आपको State Bank of India ATM Franchise लेने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।
• उस जगह पर प्रतिदिन कम से कम 300 Transaction होनी आवश्यक है।
• ATM वाली जगह के आगे थोड़ी बहुत Parking की भी जगह होनी चाहिए।
• ATM वाली जगह पर Concrete की छत होनी आवश्यक है।
• वी सेट लगवाने के लिए आपके पास सोसाइटी से No Objection Certificate (NOC) होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है। बिना इसके आप SBI ATM Franchise नही ले सकते हैं।
• SBI ATM Franchise लेने के लिए आवेदनकर्ता की उम्र कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए।
• एटीएम लगवाने के लिए आपको Refundable Deposit भी करना पड़ सकता है। Amount Company द्वारा आपको तब बताया जाएगा जब आप एटीएम लगवाने के लिए आवेदन करेंगे।
SBI ATM Kaise Lagaye? (State bank of india atm installation)
SBI ATM कैसे लगवाएं? |
अभी तक आपने SBI Bank और एसबीआई एटीएम लगवाने के लिए नियम वा शर्तों के बारे में जान लिया है। अब बारी बाती आती है SBI ATM Kaise Lagaye के बारे में जानने की। देखिए दोस्तों भारत में एटीएम लगवाने के लिए आपको किसी भी बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि कोई भी बैंक सीधा किसी व्यक्ति को एटीएम लगवाने के लिए इजाजत नहीं देती है।
दरअसल बैंक भारत में ही मौजूद कुछ कंपनियों को एटीएम लगवाने के लिए Contract देती है और आप भी ऐसे Company से संपर्क करके SBI ATM Franchise ले सकते हैं और एक Profitable Business की शुरुआत कर सकते हैं। State Bank Of India Atm Franchise 2023 में लेने के लिए आपको इन तीन Company में से किसी एक को संपर्क करना होगा। (SBI ATM Franchise in Hindi)
• India One ATM
इन पोस्ट को भी पढ़ें :-
👉 Apollo Pharmacy की फ्रेंचाइजी कैसे लें?
👉 Naturals Icecream फ्रेंचाइजी कैसे लें?
1. SBI ATM लगवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
देखिए दोस्तों इस तरह के बड़े कंपनी आपको बिना असली दस्तावेज के फ्रेंचाइजी नहीं देती है। वही मैं आपको साफ-साफ बता देना चाहूंगा कि कंपनी दस्तावेज के मामले में किसी भी तरह की छूट भी बर्दाश्त नहीं करेगी। अगर आप एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने में दिलचस्पी रखते हैं तो ऐसे में आप नीचे बताया कि सभी दस्तावेजों को जल्द से जल्द इकट्ठा कर लें।
वहीं अगर आपके पास इनमें से कोई भी दस्तावेज नहीं है तो उसे जल्द से जल्द बनवा लें।
• Aadhaar Card, Pan Card, Voter Card
• Ration Card, Electricity Bill,
• Bank Account, Passbook
• Photographs
• Email ID
• Phone Number
• Lease Agreement
• NOC
• Financial Document
• GST Number
• Property Document
• Other Document
2. SBI ATM लगवाने के लिए जगह
अगर आप एसबीआई बैंक की एटीएम लगवाने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक हैं तो ऐसे में मैं आपको बता दूं कि कंपनी द्वारा आपको तभी फ्रेंचाइजी दी जाएगी जब आपके जगह की लोकेशन अच्छी होगी। जगह के बारे में मैं आपको बार-बार इसलिए बता रहा हूं क्योंकि Company Team सबसे पहले आपके जगह को ही देखने के लिए आएगी।
ऐसे में अगर आप SBI ATM किसी ऐसी जगह स्थापित करना चाहते हैं जहां पर बहुत कम लोगों का आना जाना होता है या फिर वहां पर ज्यादा Transaction होने के बहुत कम आसार हैं तो ऐसे में आपको एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी मिलना थोड़ा मुश्किल है।
वहीं Company द्वारा यह साफ-साफ बताया गया है कि एटीएम लगवाने के लिए आपके पास कम से कम 60 Sqaure Feet जगह होनी आवश्यक है और उस जगह पर अगल-बगल कोई दूसरी ATM नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही आपके पास Property से संबंधित सभी दस्तावेज भी होने आवश्यक है।
एसबीआई एटीएम लगवाने के लिए आवेदन कैसे करें?
How To Apply For SBI ATM Installation : एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको नीचे दिए गए कंपनी के Official Website पर चले जाना है। आप अपने मन मुताबिक जिस भी कंपनी से SBI Atm Installation करवाना चाहते हैं उनके वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके बाद आपको सबसे नीचे Contact Us का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने Company की Contact Details दिख जाएगी। अब आप कंपनी से संपर्क करके सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं Official Website पर आपको SBI ATM Franchise Apply Online का भी विकल्प मिलेगा। आप चाहें तो Form भड़के Submit कर सकते हैं। जिसके बाद कंपनी की टीम कुछ दिन में आपसे खुद संपर्क करेगी। (how to apply for sbi atm franchise)
• TATA Indicash – Click Here
• India One ATM – Click Here
• Muthoot ATM – Click Here
SBI ATM Franchise Contact Number (Details) :-
अगर आप एसबीआई एटीएम लगवाने के लिए कंपनी से सीधा बात करना चाहते हैं तो ऐसे में आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर से कंपनी को संपर्क कर सकते हैं और अपनी बात बता सकते हैं।
• 1800 11 2211 (toll-free)
• 1800 425 3800 (toll-free)
• 080-26599990
Website : https://www.onlinesbi.com/
SBI ATM Franchise से संबंधित FAQ’S
🔸 SBI ATM Franchise Cost
SBI ATM लगवाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 6 लाख रुपए तक निवेश करना पड़ सकता है।
🔸SBI ATM कौन लगवा सकता है?
SBI ATM कोई भी व्यक्ति लगवा सकता है जो कम लागत में अच्छी कमाई करना चाहता है। वहीं इसके लिए आपके पास अच्छी Location पर 80 Square Feet जगह होनी आवश्यक है।
🔸 SBI ATM लगवाने के लिए आवेदन कैसे करें?
एसबीआई एटीएम लगवाने के लिए आपको इन तीन में से किसी एक कंपनी से संपर्क करना होगा। संपर्क करने के लिए आप कंपनी की Official Website पर जा सकते हैं।
(i) Indicash
(ii) Muthoot ATM
(iii) India One ATM
निष्कर्ष :-
इस पोस्ट में मैंने आपको SBI ATM kaise Lagwaye के बारे में बताया है। आज के समय में बहुत से लोग 3-4 लाख रुपए निवेश करके अच्छी कमाई करने चाहते हैं तो ऐसे में उनके लिए ये SBI ATM Franchise Business एक बहुत अच्छा विकल्प है। हालाकि याद रहे एटीएम लगवाने से पहले आप कंपनी से सभी विषय में अच्छे से जरूर जान लें।
अगर आपको इस पोस्ट ” SBI ATM Franchise Kaise Le 2023″ से संबंधित कोई सवाल पूछने हैं तो हमे नीचे Comment कर सकते हैं। वहीं अगर आपको आज का ये पोस्ट पसंद आया है तो इसे शेयर करना ना भूलें। इस ब्लॉग के माध्यम से हम आप तक एक से बढ़कर एक बिजनेस और पैसे कमाने से संबंधित पोस्ट साझा करते हैं। ऐसे में आपको इन विषय पर जानकारी हासिल करनी है तो आप हमारे Blog के अन्य Post पढ़ सकते हैं।
Business Ideas Hindi Home : CLICK HERE
इन पोस्ट को भी पढ़ें :-
👉 V Mart की फ्रेंचाइजी कैसे लें?
👉 Monginis की फ्रेंचाइजी कैसे लें?
👉 Realme की फ्रेंचाइजी कैसे लें?