Realme Care near me | Realme Customer Care Near me | Realme Franchise | Realme Mobile Service Center | Realme Service Center Franchise Cost | Realme Customer Care Number India | how to open a realme store
जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है लोग अब किसी और के लिए काम करने के बजाय अपना खुद का बिजनेस शुरू करने पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। अब इसके बहुत से कारण हो सकते हैं जो लोगों को किसी और के लिए काम करने के बजाय अपना खुद का Business शुरू करने पर मजबूर कर रहे हैं।
$ads={1}
अब बिजनेस की शुरुआत करना और उसे सफल बनाना दो अलग-अलग काम है और अगर आप बिजनेस की शुरुआत ही गलत तरीके से करते हैं तो आपको सफलता मिलने में बहुत ज्यादा समय लग सकता है या फिर सफलता (Success) मिलेगी ही नहीं।
ऐसे में आज के समय में Franchise Business काफी ज्यादा प्रचलित हो रहा है। बहुत से लोग फ्रेंचाइजी बिजनेस में अपना हाथ आजमा रहे हैं। इसकी वजह ये है कि Franchise Business में आपको अपने Business को सफल बनाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है क्योंकि Company अपना नाम Market में पहले से बना चुकी होती है।
अब Franchise Business करने के लिए भी बहुत सी कंपनी मार्केट में मौजूद है जो आपको फ्रेंचाइजी लेने पर अच्छा Profit Margin देती है और उनका मार्केट में नाम भी काफी है। पर आज के इस पोस्ट में मैं आपको Realme Franchise Business के बारे में बताने वाला हूं जो की भारत तथा पूरी दुनिया में काफी ज्यादा Popular है।
तो अगर आप 2023 में Realme सर्विस सेंटर की फ्रेंचाइजी कैसे लें? जानने में दिलचस्पी रखते हैं तो इस पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़ें। उम्मीद है Post में दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आएगी। (How To Get Realme Service Center Franchise in India)
{tocify} $title={Table of Contents}
Realme Company Profile 2023 :-
• Industry : Consumer electronics
• Founded : May 4, 2018
• Founder : Sky Li
• Headquarters : Shenzhen, China
• Key people : Sky Li (Founder and Global CEO)
Madhav Sheth (SVP) (CEO) (realme India and Europe)
Xu Qi (CMO)
Yao Kun (CTO)
Wang Wei (CPO)
• Products : Smartphones ,Tablet computers ,Earphones, Powerbanks, Realme UI, Phone cases, AIoT products, Bags, Smart TVs
• Parent : BBK Electronics
• Divisions : Realme TechLife, Dizo (India)
• Website : https://www.realme.com/global/
Realme Service Center Franchise in Hindi :
समय के साथ साथ कंपनी अपने प्रोडक्ट में भी अच्छे अच्छे फीचर्स लाते रहती है और उन्हीं में से एक है रियलमी। आज के समय में रियल मी के बारे में कौन नहीं जानता है क्योंकि मार्केट में इस कंपनी के प्रोडक्ट छाए हुए हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि रियल मी बहुत सस्ता और टिकाऊ प्रोडक्ट बनाने में माहिर है।
अब ऐसे में कोई भी कंपनी कोई सामान बेचती है तो उस पर Warranty जरूर देती है। जैसे कि मान लीजिए आपने एक रियलमी का स्मार्टफोन खरीदा है और वो कुछ समय बाद खराब हो गया तो आप कहां जाएंगे जाहिर सी बात है कि आप अपने किसी करीबी रियलमी सर्विस सेंटर की ओर प्रस्थान करेंगे।
इस अनुसार देखा जाए तो Realme मार्केट में अपना बहुत अच्छा नाम बना चुका है और इनके प्रोडक्ट में भी काफी दम है। ऐसे में अगर आप रियलमी सर्विस सेंटर की फ्रेंचाइजी 2023 में लेते हैं तो आपके लिए ये किसी भी तरह से घाटे का सौदा नहीं होगा।
Realme Service Center Franchise क्या है?
Realme Franchise in Hindi : अगर आप नहीं जानते हैं तो मैं बता दूं कि जब कंपनी की शुरुआत होती है तो वो छोटी होती है पर जैसे-जैसे समय बीतता जाता है कंपनी भी बड़ी होती चली जाती है। अब ऐसे में कंपनी सभी जगह पर खुद से काम नहीं कर सकती है और इसी कारण कंपनी लोगों को फ्रेंचाइजी एजेंसी या फिर डीलरशिप लेने का अवसर देती है।
इसी तरह अभी के समय में Realme भी अपने ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके कारण जगह-जगह लोगों को रियलमी सर्विस सेंटर की फ्रेंचाइजी शुरू करने का अवसर दे रही है और अगर आप किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर बिजनेस करने की सोच रहे हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो Realme Store Business आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है। (Realme Franchise Business)
रियलमी की फ्रेंचाइजी कैसे लें? (How To Open Realme Service Center in India)
Realme सर्विस सेंटर की फ्रेंचाइजी कैसे लें? |
Realme एक Chinese Smartphone Company है जिसकी शुरुआत साल 2018 में स्काई ली वा कुछ अन्य लोगों द्वारा चीन के शेंज़ेन शहर में की गई थी। पहले Oppo Smartphone Company का Sub brand था, पर बाद में यह Oppo Company से अलग हो गया।
रियलमी अपने ग्राहकों को कम दाम में सबसे ज्यादा Features के साथ Products उपलब्ध कराता है और यही कारण है कि आज के समय में यह कंपनी भारत तथा बाकी देशों में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाने वाला Brand है।
ऐसे में कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने और लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए जगह जगह फ्रेंचाइजी खोलने पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रही है और अगर आप रियलमी की फ्रेंचाइजी लेने में दिलचस्पी रखते हैं तो ऐसे में आपको काफी चीजों की आवश्यकता पड़ने वाली है जो कुछ इस प्रकार हैं :-
1. Realme Service Center Franchise के लिए जमीन
रियलमी की Franchise शुरू करने के लिए आपको अच्छे खासे जगह की जरूरत पड़ने वाली है और मैं बता दूं कि Company आपको ऐसी जगह पर फ्रेंचाइजी खोलने की अनुमति नहीं देती है जोकि बिल्कुल एकांत इलाके में है यानी कि जहां पर कोई भी लोगों का आना जाना नहीं होता है।
जगह के रूप में आपको स्टोर और एक गोदाम की जरूरत पड़ने वाले हैं और अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की फ्रेंचाइजी शुरू कर रहे हैं। यानी कि अगर आप बड़े स्तर पर इस बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं वैसे मैं आपको ज्यादा जगह की आवश्यकता पड़ने वाली है।
वहीं कंपनी द्वारा इस बात की किसी भी तरह से पुष्टि नहीं की गई है कि आपको कुल मिलाकर कितने स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता है। हालांकि अगर आप चाहते हैं कि आपको आसानी से Realme Store Franchise 2023 मिल जाए तो ऐसे में आपको कम से कम 500 Square Feet की जगह की जरूरत पड़ने वाली है।
2. Realme मोबाइल सर्विस सेंटर फ्रेंचाइजी के लिए जरूरी Documents और Licence
फ्रेंचाइजी बिजनेस एक बड़ा बिजनेस होता है और कोई भी कंपनी आपको बिना किसी दस्तावेज के फ्रेंचाइजी नहीं देती है। ऐसे में अगर आपके पास नीचे बताए गए किसी भी दस्तावेज की कमी है तो ऐसे में आप उसे जल्द से जल्द बनवां लें।
🔸 Personal Documents :-
• Aadhar card, PAN card, Voter ID card
• Ration card, Electricity bill
• Bank Account, Passbook
• Mobile Number
• Email ID
• Photographs
• Other Documents
🔸 Property Documents :-
• Complete Property Documents
• Lease Agreement
• NOC
इन सभी दस्तावेज और लाइसेंस के अलावा हो सकता है कि कंपनी आपसे कुछ और जरूरी दस्तावेज की मांग करें। लाइसेंस और दस्तावेज के रूप में आपको जितने भी कागजात चाहिए वो कंपनी आपको उस वक्त बता देती है जब आप कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवेदन करते हैं। (Realme Dealership in Hindi)
इन पोस्ट को भी पढ़ें :-
👉 V Mart की फ्रेंचाइजी कैसे लें?
👉 OLA e Scooter की डीलरशिप कैसे लें?
Realme की फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई कैसे करें? (How To Apply For Realme Franchise)
अब आता है सबसे जरूरी सवाल की रियलमी सर्विस सेंटर की फ्रेंचाइजी कैसे लें? तो मैं आपको बता दूं कि अभी तक कंपनी ने ऐसा कोई भी तरीका नहीं निकाला है जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकें।
अभी के समय में बहुत से ऐसे व्यक्ति है जो कि कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं पर अगर आप Realme Service Center Franchise लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपको उनके Team मिलकर सभी जानकारी हासिल करनी होगी। जिसके बाद आप realme franchise apply कर सकते हैं। (realme store franchise apply online 2023)
Realme Store Business शुरू करने के लिए कितने रुपए निवेश करने होंगे?
Realme Franchise Investment : अगर आप इस बिजनेस की शुरुआत अपने जमीन या फिर जगह पर कर रहे हैं तो ऐसे में आपको बहुत ज्यादा रुपए निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती है। आप बस कंपनी की सिक्योरिटी मनी और कुछ अन्य चीजों में पैसे निवेश करके इस बिजनेस की शुरुआत बड़े आसानी से कर सकते हैं।
वहीं अगर आप रियल में शॉप बिजनेस की शुरुआत किसी जगह को किराए पर लेकर कर रहे हैं तो ऐसे में याद रखें कि आपको शुरुआती समय में दुकान की पगड़ी, हर महीने किराया, फ्रेंचाइजी की सिक्योरिटी मनी तथा अन्य कुछ चीजों में पैसे निवेश करने होंगे।
ऐसे में यह आप पर निर्भर करता है कि आप इस बिजनेस की शुरुआत किस तरीके से कर रहे हैं जैसा कि मैंने आपको बताया अगर आप ऊपर बताए गए तरीके से बिजनेस की शुरुआत करते हैं यानी कि अपने जगह पर से तो ऐसे में आपको कम रुपए निवेश करने होंगे। वही किसी जगह को किराए पर लेकर इस Business की शुरुआत करते हैं तो आपको ज्यादा रुपए निवेश करने होंगे।
दोनों ही तरीके से अगर कुल खर्च की बात करें तो Realme Ki Franchise शुरू करने में आपको कम से कम 8 लाख रुपए तक निवेश करना पड़ सकता है और अगर आप इस विषय पर अधिक जानकारी चाहते हैं तो ऐसे में आप नीचे दिए गए Contact Details से कंपनी को संपर्क कर सकते हैं। (realme franchise cost in india)
Realme India Head Office Contact Details
🔸 Realme Office Contact Number
• service@realme.com
• orders.in@realme.com
• 1800 102 2777
• Website : https://www.realme.com/in/
Realme Service Center Near Me (Patna)
🔸 realme Exclusive Service Center
• Address : Shop No. 06, 2nd Floor, Patna One Mall, Near Dak Banglow Chowk, Patna, Bihar
• Business hours
Monday to Saturday 10:00-19:00
• Break time : Sunday
• Contact : 7360004440/7360004441
• Maintenance capability : Mobile phone and accessories
🔸 Radix Technology-F1
• Address : A 153 , PC Colony ,Near Medanta Hospital, Kankarbagh Patna 800020
• Business hours :Monday to Saturday 10:00-18:00
• Break time : Sunday
• Contact : 7549816646
• Maintenance capability : Mobile phone and accessories
🔸 Mahi SVC
• Address : 2ND FLOOR, FLAT NO. 202 B, SAROJ TOWER, JAMAL ROAD,PATNA, Patna Bihar – 800001
• Business hours : Monday to Saturday 10:00-18:00
• Break time : Sunday
• Contact : 7319675352
• Maintenance capability : Laptop
🔸 realme Authorized Service Center
• Address : RV – Shop No-113, 1st Floor, Banderbagacha, Kushalya Estate, Near Hariniwash Complex, RV-Dackbanglo, Patna, Bihar
• Business hours : Monday to Saturday 10:00-19:00
• Break time : Sunday
• Contact : 9334599956/9835072251
•Maintenance capability : Mobile phone and accessories
🔸 Maa vaishno enterprises
• Address : Shop No.112A,Ground Floor, Hasim Enclave,Near Samrat International Hotel,Bander Bagicha ,Frazer Road,Patna,Bihar,800001
• Business hours : Monday to Saturday 09:30-18:00
• Break time : Sunday
• Contact : 9608012677
• Maintenance capability : Laptop
Realme Franchise Related FAQ’s
• Realme की फ्रेंचाइजी कैसे लें?
Realme Service Center की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको कंपनी को Contact Details से संपर्क करना होगा। वहीं अभी तक ऑनलाइन आवेदन करने का कोई भी रास्ता नहीं है।
• Realme Service Center Franchise Cost
रियलमी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको कम से कम 8 लाख रुपए तक निवेश करना पड़ेगा। वहीं यह आंकड़ा आपके चुने गए लोकेशन के हिसाब से उपर नीचे हो सकता है।
निष्कर्ष :-
वैसे तो Realme Smartphone Company 2023 के बारे में आज के समय में लगभग सभी लोग जानते हैं पर अगर आपको इस व्यापार की शुरुआत करनी है तो ऐसे आप Realme Company Contact Details के मदद से सभी जरूरी जानकारी जरूर हासिल कर लें। इससे आपको सभी चीजों के बारे में विस्तार से पता चलेगा और आप आसानी से Realme Store Open कर पाएंगे।
तो उम्मीद करता हूं आपको आज के इस पोस्ट “Realme Store Kaise Shuru Kare” में बताई गई जानकारी पसंद आई होगी और आप इस “How To Open Realme Store in India” पोस्ट से संतुष्ट होंगे। वहीं अगर इस पोस्ट में कोई जानकारी देने से मैं चूक गया हूं तो आप नीचे Comment कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप इसी तरह के बिजनेस से संबंधित पोस्ट पढ़ना पसंद करते हैं तो आप इस Blog अपने Browser में Bookmark जरूर कर लें। इससे आप आसानी से हमारे ब्लॉग पर आ सकेंगे और एक से बढ़कर फायदेमंद बिजनेस आइडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके 2023 के बारे में जान सकेंगे।
Business Ideas Hindi Home : CLICK HERE
इन पोस्ट को भी पढ़ें :-
👉 Chai Sutta Bar की फ्रेंचाइजी कैसे लें?
👉 MBA चायवाला की फ्रेंचाइजी कैसे लें?
👉 Pizza Hut की फ्रेंचाइजी कैसे लें?