जियो बीपी पेट्रोल पंप के लिए आवेदन कैसे करें? | Jio BP Petrol Pump Dealership 2023

जियो बीपी पेट्रोल पंप कैसे खोलें? | Jio BP Petrol Pump Dealership 2023 | खुद का पेट्रोल पंप कैसे खोलें? | जियो बीपी पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें? | Petrol Pump Kaise Khole | Petrol Station Kaise Khole | Petrol Pump Business Investment in India 2023

जैसा कि हम सभी जानते हैं Jio भारत की सबसे बड़ी Telecom Company है और अब खबर आ रही हैं कि कंपनी पेट्रोकेमिकल उद्योग के क्षेत्र में अपना कदम रख रही है। अभी कुछ ही समय पहले कंपनी ने जिओ मार्ट भी शुरू किया है जो कि अच्छी चल रही है।

$ads={1}

अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दूं जिओ मुकेश अंबानी की कंपनी है जो कि भारत के सबसे धनी व्यक्ति हैं। पेट्रोलियम के क्षेत्र में आने के बाद अब कंपनी का लक्ष्य भारत में हजारों पेट्रोल पंप खोलने का है और ऐसे में कंपनी लोगों को डीलरशिप दे रही है और अगर आप खुद का पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो यह बहुत सुनहरा मौका है।

इस Post के जरिए हम आपको बताने वाले हैं जिओ बीपी पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन कैसे करें? और इसके लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। तो चलिए इस पोस्ट को शुरू करते हैं, पर उससे पहले जियो पेट्रोल पंप बिजनेस के बारे में कुछ जान लेते हैं।

{tocify} $title={Table of Contents}

Jio BP Petrol Pump के बारे में कुछ जानकारी :-

• Campany Name : Relaince Jio British Petroleum (JIO BP)

• Type Of Company : Petrochemical

• Dealership Provided For : A New To Retail Petrol Pump

• Services Provided : Full Retail Pump

• Partner Company : British Petroleum

• Enquiry Details : JIO Petrol Pump Business Enquiry

• Apply Online For : JIO Petrol Pump Dealership Apply Online

• Official Website : https://www.reliancepetroleum.com/

• Helpline Number : 1800223023

इन्हे भी पढ़ें :-

 • Haldirams की फ्रेंचाइजी कैसे लें?

 • Domino’s Pizza की फ्रेंचाइजी कैसे लें?

जिओ बीपी पेट्रोल पंप डीलरशिप हिंदी 

फिलहाल रिलायंस इंडस्ट्रीज यानी कि आरआईएल की पूरे भारत में 2000 से 3000 पेट्रोल पंप मौजूद है और अब ब्रिटिश पेट्रोलियम के साथ मिलकर कंपनी 5000 से 6000 पेट्रोल पंप खोलने जा रही है। पिछले साल की बात है जब ब्रिटिश पेट्रोलियम ने रिलायंस के फ्यूल वेंचर में अच्छे खासे पैसे निवेश किए थे। 

जिसके बाद ब्रिटिश पेट्रोलियम ने इस कंपनी की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। वहीं 51% हिस्सेदारी रिलायंस जिओ की है। 

आपको बता दें कि इस डील के होने के बाद ब्रिटिश पेट्रोलियम और रिलायंस इंडस्ट्रीज दोनों मिलकर एक कंपनी खड़ी करने जा रही है जिसका नाम जिओ बीपी है। जिओ बीपी पेट्रोल पंप की शुरुआत होने के बाद हो सकता है कि आने वाले कुछ साल मे रिलायंस के जितने भी पेट्रोल पंप है उनका नाम बदलकर जिओ बीपी ही रख दिया जाए।

जिओ बीपी पेट्रोल पंप के Licence के लिए Eligibility Criteria

जिओ बीपी पेट्रोल पंप बिजनेस शुरू करने के लिए आपको इन कुछ नियम पर ध्यान देना है। अगर आप इन सभी नियम का पालन करते हैं तो आप जिओ बीपी पेट्रोल पंप खोल सकते हैं।

• सबसे पहले आपका भारतीय नागरिक होना बहुत आवश्यक है अन्यथा आप जियो बीपी पेट्रोल पंप डीलरशिप नहीं ले सकते हैं।

• आपकी आयु 21 वर्ष से ज्यादा और 55 वर्ष से कम होनी आवश्यक है। 

• आपके पास 1200 से 1600 वर्ग मीटर की जमीन होनी आवश्यक है (Highway के लिए) वहीं शहर या नगर के लिए आपके पास कम से कम 800 वर्ग मीटर की जमीन होनी चाहिए।

• जिओ बीपी पेट्रोल पंप खोलने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज साफ-सुथरे होने चाहिए।

• अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में इस बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो आपका 10 वीं पास होना बहुत आवश्यक है। वहीं अगर आप जिओ बीपी पेट्रोल पंप किसी शहर में शुरू कर रहे हैं तो आपका 12वीं पास होना जरूरी है। 

• अगर आपके पास पहले से जमीन मौजूद है तो आपको खुद का पेट्रोल पंप खोलने में 15 लाख से 40 लाख रुपए तक निवेश करना पड़ सकता है।

जिओ बीपी पेट्रोल पंप के लिए जमीन से संबंधित दस्तावेज 

• जिस जमीन पर आप जियो बीपी पेट्रोल पंप खोल रहे हैं अगर वह आपका नहीं है तो आपको जमीन के मालिक से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा। 

• आपको बता दें कि अगर आप की जमीन ग्रीन बेल्ट में है तो आप जियो बीपी पेट्रोल पंप डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

• अगर आपके द्वारा लिया गया जमीन Lease पर है तो लीज एग्रीमेंट होना आवश्यक है 

• वहीं अगर आपकी जमीन कृषि भूमि में है तो उसका कन्वर्जन आपको Non Agriculture में खुद से करना होगा।

• आपको बता दें कि जियो बीपी पेट्रोल पंप डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए आपके पास Registared Sales Deed या Lease Deed होना आवश्यक है।

• अगर आप जिस जमीन पर पेट्रोल पंप खोलना चाह रहे हैं आपकी नहीं परिवार के किसी सदस्य की है तो भी आप पेट्रोल पंप खोल सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको Affidavit और NOC बनवाना होगा। 

कानूनी और अनुमति लाइसेंस जिओ बीपी पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए 

• आपको CCOE लेना होगा जो की विस्फोटक विभाग की मंजूरी दस्तावेज है।

• अंतिम CCOE लाइसेंस

• राष्ट्रीय राजमार्ग स्वीकृति

• अगर वन भूमि तो वनविभाग से NOC

• PWD की मंजूरी, बिजली बोर्ड, ग्राम पंचायत।

• वजन और माप मुद्रांकन

• एक जिला कलेक्टर NOC और पुलिस आयुक्त NOC

• Retail Licence (Optional)

JIO BP Petrol Pump डीलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें? 2023

जियो बीपी पेट्रोल पंप के लिए आवेदन कैसे करें?
जियो बीपी पेट्रोल पंप के लिए आवेदन कैसे करें?

• सबसे पहले आपको जिओ बीपी पेट्रोल पंप डीलरशिप/फ्रेंचाइजी के बारे में जानने के लिए रिलायंस जिओ की बिजनेस Enquiry वेबसाइट (https://www.reliancepetroleum.com/businessEnquiry) पर जाना होगा। 

• इसके बाद आपसे Partner Type पूछा जाएगा तो आप जियो से जिस रूप में जोड़ रहे हैं वह सेलेक्ट कर लें। 

• इसके बाद आप यहां से Relaince Gas Distributership, A1 Plaza Franchise, Fuel Transportation, Lubricant Distributership, Petroleum Retail Outlet Distributership और इसके अलावा किसी भी व्यापार से संबंधित बिजनेस Enquiry कर सकते हैं।

• इसके बाद आपसे यहां पर Basic जानकारी पूछी जाएगी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि। सभी सवाल अच्छे से पढ़ कर भरने के बाद आप Submit करें।

• इसके बाद आपसे यहां पर आपके करंट बिजनेस और टर्नओवर के बारे में पूछा जाएगा। फॉर्म सही से पढ़ कर भरने के बाद आप एक बार फिर से Next पेज पर आ जाएं।

• इसके बाद बस आपको Captcha Solve करना है और Submit पर क्लिक करना है।

कुछ दिन बीतने के बाद कंपनी आपसे खुद संपर्क करेगी। याद रखें कि जब आप जिओ बीपी पेट्रोल पंप के लिए आवेदन करेंगे तो वहां आपसे डॉक्यूमेंट को Verify करने बोला जाएगा और उसके बाद आप जिस भी जमीन पर अपना खुद का पेट्रोल पंप खोलना चाह रहे हैं उसका निरीक्षण किया जाएगा।

अगर आपके द्वारा दिया गया सभी दस्तावेज सही रहता है और आप कंपनी की सभी नियम का पालन करते हैं तो कुछ ही महीनों में आपको जिओ बीपी पेट्रोल पंप की डीलरशिप दे दी जाएगी। हालांकि आपका यह जानना जरूरी है कि कंपनी द्वारा ऐसी कोई भी समय की सीमा नहीं दी गई है जिससे यह पता चल सके कि आपको डीलरशिप कब दी जाएगी।

इन्हे भी पढ़ें 

 • Balaji Wafers की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें?

 • Pizza Hut की फ्रेंचाइजी कैसे लें? 

Relaince Petroleum Dealership से कितनी कमाई की जा सकती है?

Profit In Relaince Petroleum Dealership : अब यहां आपने यह जान लिया है कि रिलायंस पेट्रोल पंप कैसे खोलें? या जिओ बीपी पेट्रोल पंप कैसे खोलें? पर बहुत से लोगों के मन में यह भी सवाल होगा कि हम इस व्यापार से कितने रुपए मुनाफा कमा सकते हैं। तो आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं प्रत्येक लीटर पेट्रोल पर 2 से 3 रुपए का मुनाफा होता है। 

ऐसे में अगर आपने किसी ऐसी जगह अपनी पेट्रोल पंप की शुरुआत की है जहां पर काफी गाड़ियों का आना जाना रहता है तो 4000 से 5000 लीटर पेट्रोल बेचने पर आसानी से ₹6,000 से ₹10,000 तक की कमाई कर सकते हैं।

इसी तरह अगर डीजल की भी 3000 से 4000 लीटर बिक्री होती है तो ₹2 मुनाफा के हिसाब से वहां से भी आप ₹6000 से ₹9000 तक की कमाई कर सकते हैं। वहीं महीने की कमाई की बात करें तो आप पेट्रोल पंप खोलकर लाखों रुपए महीना तक की कमाई बहुत आसानी से कर सकते हैं। यहां जो भी आंकड़े बताए गए हैं वह सभी मार्केट के अनुसार हैं जो समय के साथ साथ बदलते रहते हैं।

पेट्रोल पंप के बिजनेस से ज्यादा कमाई करने के लिए आपको अपने पेट्रोल और डीजल के सेल में भी इजाफा करना होगा जिसके लिए आपके बिजनेस का लोकेशन बहुत Matter करता है। वही समय के साथ-साथ भी आपको अपने कमाई में इजाफा देखने को मिलेगा। क्योंकि जैसे से लोग आपके पेट्रोल पंप के बारे में जानेंगे और वहां की सर्विस के बारे में जानेंगे वह खुद-ब-खुद आपके पेट्रोल पंप पर आने लगेंगे।

पेट्रोल पंप बिजनेस शुरू करने के लिए लोन

इस पोस्ट को बहुत लोग ऐसे भी पढ़ रहे होंगे जिन्हें खुद का पेट्रोल पंप तो खोलना है पर निवेश करने के लिए पैसे नहीं है तो ऐसे में आप अपने नजदीकी बैंक से संपर्क कर सकते हैं और लोन के बारे में पता कर सकते हैं। अगर मांगे जा रहे सभी कागजात आपके पास मौजूद हैं और सभी सही हैं तो आपको लोन भी मिल जाएगा। अगर आप मेरी माने तो लोन के लिए आप उसी बैंक में आवेदन करें जहां आपका पहले से अकाउंट है।

अंतिम शब्द (पेट्रोल पंप कैसे खोलें?)

तो दोस्तों अब मैं उम्मीद करता हूं आप को पता चल गया होगा कि रिलायंस पेट्रोल पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं? या फिर जिओ बीपी पेट्रोल पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? इसके साथ हीं अगर आप इसी तरह के जानकारी भरे पोस्ट पढ़ना पसंद करते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। यहां पर सिर्फ और सिर्फ बिजनेस से जुड़ी जानकारी ही दी जाती है और वो भी हिंदी में।

अगर आपको आज का यह पोस्ट पसंद आया है तो किसी ऐसे व्यक्ति को यह पोस्ट जरुर शेयर करें जो अपना खुद का पेट्रोल पंप का व्यापार शुरू करना चाहता है परंतु उसके पास पूरी जानकारी नहीं है। जिससे कि वो भी जान सके रिलायंस का पेट्रोल पंप कैसे खोलें? वहीं अगर आपको कोई सवाल पूछने हैं तो कमेंट करें। हम आपके सवालों के जवाब देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे।

3 thoughts on “जियो बीपी पेट्रोल पंप के लिए आवेदन कैसे करें? | Jio BP Petrol Pump Dealership 2023”

  1. पेट्रोल पंप का में जमीन दूंगा के संबंधित जिओ के सिम हुआ है मुझे कितना प्रॉफिट मिलेगा बताइए सर

    Reply

Leave a Comment