ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप कैसे लें?| Ola electric scooter dealership investment | ola electric scooter dealership apply online | ola electric dealership cost | ओला स्कूटर की डीलरशिप कैसे ले 2023
जैसे जैसे समय बढ़ता जा रहा है आपने गौर किया होगा कि पेट्रोल से चलने वाले वाहन की मांग में कमी आई है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि भारत में पेट्रोल का दाम काफी ज्यादा बढ़ गया है और लोग अब इलेक्ट्रिक से चलने वाले वाहन की ओर रुख करने लगे हैं। ऐसे में अभी के समय में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी ज्यादा चर्चे में है।
$ads={1}
बहुत से लोग ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की फ्रेंचाइजी लेने के लिए जानकारी जुटा रहे हैं पर इंटरनेट पर कुछ खास जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को बताया है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप कैसे लें?
आप सभी ने कभी ना कभी Ola का नाम तो सुना ही होगा जो कि कैब सर्विस प्रदान करती है, पर हाल ही में ओला कंपनी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है जोकि काफी ज्यादा दिलचस्प है। इसमें ऐसे कई फीचर मौजूद हैं जो कि अभी लगभग किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में नहीं है।
तो अगर आप Ola Ev Scooter Dealership लेने में दिलचस्पी रखते हैं तो इस पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़ें। उम्मीद है आपको पोस्ट पसंद आएगा।
{tocify} $title={Table of Contents}
Ola Electric Scooter Dealership in Hindi
Ola बहुत साल से लोगों को अच्छी कैब सर्विस प्रदान कर रहे हैं, पर साल 2021 में 15 अगस्त को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि इसके लांच होने के कुछ ही समय बाद एक लाख से ज्यादा बुकिंग की गई थी।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट तमिलनाडु में है। फिलहाल ओला स्कूटर का भारत तथा नीदरलैंड में शुरू किया गया है जो आने वाले समय में और भी देशों में Available रहेगा। वहीं आपको बता दें कि इस कंपनी का Headquarter यानी कि मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है।
शुरुआती समय में तो कंपनी द्वारा बताया गया था कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप दीपावली तक लोगों को मिलने लग जाएगी और कोई भी व्यक्ति डीलरशिप ले सकता है पर जैसा कि आप सभी जानते हैं दीपावली जा चुकी है और सभी को इस कंपनी का डीलरशिप लेना है।
ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी भी हाल में 2023 में आप ओला ईवी स्कूटर का डीलरशिप ले पाएंगे। आप में से बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि ओला तो गाड़ी बनाना नहीं जानता है वो तो सिर्फ कैब सर्विस प्रदान करता है फिर कैसे कंपनी ने इस क्षेत्र में अपना कदम रखा है।
तो मैं आपको बता दूं कि ओला कंपनी ने कुछ ही समय पहले Etergo Company को खरीदा है और यह कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन का निर्माण करने में बिल्कुल माहिर है। भारत में इसका निर्माण होने के कारण है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर Made in India होगा। ओला कंपनी द्वारा यह बताया गया है कि आने वाले 10 साल में कंपनी 10 मिलियन से ज्यादा दो पहिया वाहन का निर्माण करेगी।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के बारे में :-
Company : OLA Electric Mobility Pvt Ltd
Product : OLA Electric Scooter
Launch Date : 15 August 2021
Manufacturing Place : Tamil Nadu, India
Official Website : https://olaelectric.com
Dealer Age Limit : 21 years +
OLA Electric Scooter Cost : ₹85,000 – ₹1,29,999
Ola Electric Scooter Model And Price
• S Model : ₹85,000
• S1 Model : ₹85,000 To ₹1,10,000
• S1 Pro Model : ₹1,00,000 To ₹1,29,999
2023 ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुछ खास बातें :-
• ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक चल सकता है और ऐसा मैं नहीं खुद कंपनी ने बताया है।
• स्कूटर को घर में मौजूद होम इलेक्ट्रिक सॉकेट से भी चार्ज किया जा सकता है जो कि अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऐसी सुविधा नहीं होती है।
• आप लोगों ने सुना होगा कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड बहुत ज्यादा नहीं होती है पर मैं आपको बता दूं कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 115 है।
• ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक के बजाय दो हेलमेट आसानी से रख सकते हैं जो कि अन्य किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऐसा नहीं होता है।
• ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है जैसे कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल कनेक्टिविटी, वाईफाई कनेक्टिविटी आदि।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुछ खास फीचर्स :-
• LED DRL and Headlight
• Wifi, Blutooth, Mobile Conncetivity
• Touch Screen Display
• Digital Speedometer
• Combine Braking System
• Fast Charging
• Revers & Tracking System
• Proprietary Battery Management System
• Digital Key
• Different Riding Modes
Ola Electric Scooter Colour Options :-
Ola company ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को 10 कलर वैरीअंट में उतारा है जो कुछ इस तरह हैं : Black, Red, Pearl White, Pink, Silver Grey, Navy Blue, Yellow, Matt Black, Neo Mint
इन पोस्ट को भी पढ़ें :-
👉 पिज्जा हट की फ्रेंचाइजी कैसे लें?
👉 हल्दीराम के फ्रेंचाइजी कैसे लें?
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप कैसे लें? (Apply For Ola Electric Scooter Dealership 2023)
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप कैसे लें? |
वैसे तो कंपनी द्वारा अभी इस विषय पर कोई भी बात सामने नहीं आया है। कंपनी अभी खुद Direct ग्राहक तक स्कूटर पहुंचा रही हैं पर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस साल कंपनी हर शहर में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप देने लगेगी।
ऐसे में अगर आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप लेने में दिलचस्पी रखते हैं और इनके साथ बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप के लिए आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी हासिल कर सकते हैं हालांकि अभी वहां पर ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिलेगी।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप के लिए जरूरी दस्तावेज
Documents For Ola Electric Scooter Dealership कुछ इस प्रकार हैं :-
• आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना आवश्यक है।
• ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप लेने के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।
• आपके पास 6 पासपोर्ट साइज होने चाहिए।
• आवेदक जिस स्थान पर डीलरशिप शुरू करना चाहता है उस स्थान का सभी जरूरी दस्तावेज होना आवश्यक है।
• Ola Ev Scooter Dealership लेने के लिए बैंक खाता होना आवश्यक है।
• TIN No और अन्य दस्तावेज
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप लेने के लिए जरूरी जगह
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले आपके पास अच्छे खासे जगह होने चाहिए। अगर आप मेन डीलरशिप ले रहे हैं तो ऐसे में आपके पास अधिक जगह होना आवश्यक है। वहीं अगर आप सब डीलरशिप ले रहे हैं तो ऐसे में आपको बहुत ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं पड़ने वाली है जो कुछ इस प्रकार हैं :-
• Godown : 1000 से 1500 Sq Ft
• Showroom : 1000 से 1500 Sq Ft
• Service Center : 500 से 1500 Sq Ft
• Total Space : 2500 से 4000 Sq Ft
OLA Electric Scooter Dealership Contact Details :-
ANI Technologies Private Limited Regent Insignia, #414, 3rd Floor, 4th Block, 17th Main, 100 Feet Road, Koramangala, Bengaluru, 560034
• Phone number : 080-67350900
• Fax number : 080-67350904
• Email ID : Support@Olaelectric.Co
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए कितने रुपए निवेश करने होंगे?
Ola electric scooter dealership investment : जैसा कि आप सभी जानते हैं डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना कोई आम बात नहीं है इसमें अच्छे खासे पैसे निवेश करने होते हैं और वैसे भी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप लेने के लिए भारत में लगभग सभी लोग व्याकुल हो चुके हैं। क्योंकि लोग जान रहे हैं इस डिस्ट्रीब्यूटरशिप को लेने के बाद उन्हें कमाई करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
फिर भी मैंने आपकी जानकारी के लिए यहां पर Ola Electric Scooter Dealership Cost के बारे में बताया है जो कुछ इस तरह हैं :-
• Licence : ₹50,000
• Space : ₹5-₹7 लाख रुपए
• Interior : 10 लाख
• 45-50 Scooter Stock : 50 लाख
• Spare Parts : 7 लाख
• Working Capital : 20 लाख तक
• Other Costs : 5 लाख तक
= Total Investment : 80 लाख से 1 करोड़ रुपए
याद रखें कि अगर आपके पास जमीन नहीं है और आप जमीन खरीद कर इस बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो ऐसे में आपको और भी ज्यादा रुपए निवेश करना पड़ सकता है जो कि जमीन का चार्ज होगा। साथ हीं जमीन भी ऐसी जगह होनी चाहिए जहां लोग आसानी से आ जा सके और मेन रोड से ज्यादा अंदर ना हो।
अगर आपके पास है निवेश करने के लिए पैसे नहीं है तो ऐसे में आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप के लिए लोन का आवेदन कर सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है मौजूदा सरकार इस तरह के बिजनेस को काफी ज्यादा महत्व दे रहे हैं और बैंक को यह खास निर्देश है कि ऐसे बिजनेस को लोन देने में ज्यादा समय व्यर्थ ना हो।
आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन के तहत ओला स्कूटर फ्रेंचाइजी के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं वो भी कम ब्याज में। (ola scooter franchise cost)
OLA Electric Scooter Delivery System
जैसा कि मैंने आपको ऊपर भी बताया है कि कंपनी अभी खुद से ही लोगों को ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी कर रही है और आप इसे ऑनलाइन ही ऑर्डर कर सकते हैं। आपने अमेजॉन तथा अन्य तमाम इकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर से सामान मंगाए होंगे, ठीक इसी तरह आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने घर पर मंगवा सकते हैं।
Ola Electric Scooter Dealership से संबंधित FAQ’s
🔸OLA Electric Scooter Dealership Cost
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप लेने के लिए आपको 80 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक निवेश करना पड़ सकता है। हालांकि कंपनी द्वारा निवेश के बारे में कोई भी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।
🔸 OLA Electric Scooter Dealership Contact Number
080-67350900
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप कैसे लें? पता चल गया होगा
जैसा की आप सभी को पता है इलेक्ट्रिक वाहन का भविष्य काफी उज्जवल लग रहा है और इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि आए दिन पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है। अब आप खुद ही सोचिए आपने जितने की बाइक नहीं खरीदी है उससे ज्यादा रुपए के आपने दो साल में पेट्रोल जला दिया है और लोग अब इससे परेशान हो चुके हैं।
वही आपको बता दें कि कंपनी अपने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने के लिए भी 400 से ज्यादा शहरों में चार्जिंग स्टेशन तैयार कर रही है। हाइपर चार्जर की मदद से आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को आसानी से चार्ज कर सकेंगे वो भी बहुत कम समय में।
तो फिर करता हूं आपको पता चल गया होगा कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की फ्रेंचाइजी कैसे ले सकते हैं। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल पूछने है या फिर कोई सुझाव देना है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।
पोस्ट पूरा पढ़ने के बाद आपको ये तो समझ में आ ही गया होगा कि इलेक्ट्रिक स्कूटर्स तथा इलेक्ट्रिक वाहन आने वाले समय में काफी ज्यादा चलने वाले हैं। ऐसे में आपको ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की फ्रेंचाइजी जब भी मिलें आप बिना तेरी की उसे ले लें और बिजनेस की शुरुआत करें। (ola scooter dealership details)
Business Ideas Hindi Home : CLICK HERE
इन पोस्ट को भी पढ़ें :-
👉 डोमिनोस की फ्रेंचाइजी कैसे लें?