Freelancing क्या है? और Freelancing से पैसे कैसे कमाए?

फ्रीलांसिंग क्या है? | फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए? 2023 | How to Earn Money From Freelancing in Hindi | Freelancing Meaning in Hindi | Freelancing Se Paise Kaise Kamaye | freelancing Se Paise Kamane Ke Tarike | Freelancing Kya Hai | Freelancer Kaise Bane 2023

समय के साथ हमारा देश तो काफी तेजी से विकसित हो रहा है पर भारत में अभी भी बेरोजगारी की बहुत ज्यादा समस्या है और इसी कारण भारत में रहने वाले युवा Job ना मिलने की वजह से बड़े परेशान हैं।

वहीं इनमें से बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो कि जॉब ना मिलने पर ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने के तरीके ढूंढ कर बहुत अच्छी कमाई कर रहे हैं, पर Online भी पैसा कमाना जितना आसान लगता है उतना ज्यादा आसान है नही।

$ads={1} 

क्योंकि Internet पर Fraud लोगों की बिल्कुल भी कमी नहीं है। अब अगर आप भी उनमें से हैं जिन्हें घर बैठे पैसे कमाना है पर पता नहीं है कि किस चीज की शुरुआत करें? और कैसे शुरुआत करें? बिना Fraud लोगों के शिकार हुए तो आप इस Post में अंतिम तक बने रहें।

क्योंकि आज आप जानेंगे फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए? Freelancing वर्तमान में लाखो करोड़ों लोगों के लिए पैसे कमाने का बहुत अच्छा और भरोसेमंद जरिया बन चुका है। तो चलिए इस विषय पर विस्तार से बताता हूं।

{tocify} $title={Table of Contents}

फ्रीलांसिंग क्या है? (What is Freelancing in Hindi)

वैसे तो इंटरनेट Freelancing बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है पर अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो कि फ्रीलांसिंग क्या होता है? ये नहीं जानते हैं।

तो मान लीजिए आपको किसी क्षेत्र में बहुत अच्छी जानकारी है जैसे कि Editing, Web Development, App Development, Coding, Graphic Designing, Painting, Content Writing आदि तो वैसे लोग जिन्हें कोई काम करवाना है वो आपको तय किए गए रकम पर काम पर रखते हैं और जब आप उनका Order पूरा कर देते हैं तो आपको उनके द्वारा Payment दे दिया जाता है। इसी को Freelancing कहते हैं।

वर्तमान में इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी Website या Platform मौजूद है जहां पर आप Freelancing करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

वहीं फ्रीलांसिंग की सबसे अच्छी बात ये है कि यहां काम करने की कोई सीमा नहीं है यानि कि आप जिस समय काम करना चाहते हैं, आप उस समय Clients के Order ले सकते हैं।

इससे आप पर किसी भी तरह का दवाब नहीं रहता है। हालांकि आपको अपने Clients को तय समय पर काम पूरा करके देना होगा तभी आपको आपका Payment दिया जाएगा।

Freelancing से पैसे कैसे कमाए? 2023

Freelancing से पैसे कैसे कमाए?
Freelancing से पैसे कैसे कमाए?

How To Earn Money From Freelancing in Hindi : अगर आप Freelancing से पैसे कमाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको सबसे पहले किसी ऐसे प्लेटफार्म को चुनना होगा जहां पर आपको काम मिल सके। इसके बाद आपको वहां पर अपना एकाउंट बनाना होगा और Profile तैयार करना होगा।

Profile में आप वो सभी जानकारी दें जो कि आपके Skills और आपको दर्शाता है। इसके बाद आपको अपने Skills में कितना ज्यादा अनुभव है यह भी जानकारी दें।याद रखें कि जानकारी के रूप में आपको वही बताना है जिसमें कि आप अनुभवी हैं और आपको जानकारी है।

इसके बाद आप वह सभी काम ले सकते हैं जिसमें कि आप सबसे ज्यादा माहिर हैं और जब काम आप अपने Client को काम करके दे देंगे तब आपको पेमेंट भी दे दिया जाता है।

अन्य पढ़ें :-

👉 Swiggy और Zomato से पैसे कैसे कमाए?

👉 Podcast से पैसे कैसे कमाए?

फ्रीलांसिंग करने के लिए बेस्ट वेबसाइट्स

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे Freelancing Websites मौजूद हैं जहां पर काम कर सकते हैं, पर आज के वीर सपूत फिल्म पैसे कैसे कमाए में मैंने आपको इंटरनेट पर मौजूद सबसे Best Freelancing Websites 2023 के बारे में बताया है जो कुछ इस प्रकार हैं :-

1. Fiverr

Freelancing से पैसे कमाने वालों के लिए Fiverr सबसे अच्छा प्लेटफार्म माना जाता है। इसकी शुरुआत साल 2010 में Micha Kaufman और Shai Wininger द्वारा की गई थी। इसके बाद से Fiverr इंटरनेट पर एक बहुत बड़ा Online marketplace और Freelance Marketplace बनकर उभरा है।

वर्तमान में Fiverr का इस्तेमाल करने वालों को बिल्कुल भी कमी नहीं है। वहीं Fiverr पर रोजाना लाखों करोड़ों लोगों लेनदेन करते हैं। अब अगर आप Fiverr से Freelancing की शुरुआत करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके बारे में सभी जानकारी विस्तार में जाननी होगी।

क्योंकि किसी भी प्लेटफार्म से पैसे कमाने के लिए आपको उसके बारे में पूरी जानकारी होनी बहुत ज्यादा आवश्यक है, जिससे कि बाद में हमको किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

2. Freelancer

Best Freelancing Websites in Hindi 2023 में Freelancer.in दूसरे स्थान पर आता है और इसके भी करोड़ों में Users हैं। यहां पर भी आपको लगभग हर क्षेत्र में जॉब मिल जाएंगे क्योंकि Freelancer पर Clients की बिल्कुल भी कमी नहीं है।

Freelancer.in को दुनिया की सबसे बड़ी freelancing and crowdsourcing marketplace में गिनती की जाती है। इसकी शुरुआत साल 2009 में Matt Barrie द्वारा Australia में की गई थी। वहीं Freelancer का Headquarter Sydney, Australia में मौजूद है।

June 2023 तक Freelancer पर 59,961,774 थे जो समय के साथ बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और अगर आप खिलान सिंह के क्षेत्र में अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो Freelancer.in एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है।

3. Upwork

Freelancer और Fiverr के अलावा Upwork भी लोगों के बीच काफी ज्यादा Popular है। Upwork एक American Freelancing Platform है जिसका Headquarter Santa Clara और San Francisco, California में मौजूद है।

यहां से काम लेने के लिए आपको सबसे पहले अपना खुद का Profile बनाना होगा और इसके बाद क्लाइंट आपके प्रोफाइल को देखने के बाद आपको काम सौंपेंगे।

वहीं जैसा कि मैंने आपको बताया है अगर आप चाहते हैं कि आपको कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा काम मिले तो इसके लिए आप अपनी प्रोफाइल को बहुत अच्छी तरह से बनाएं। क्योंकि आपके Profile पर ही निर्भर करेगा कि आपको कितना ज्यादा और कितने कम से कम समय में काम मिलेगा।

इसके बाद अगर आपको काम पसंद आता है तो स्वीकार करके आप उनके काम को Complete करके दे दें। जिसके बाद आपको क्लाइंट के द्वारा तय किया गया Charge दे दिया जाएगा।

आप इन 3 Best Freelancing Websites in Hindi 2023 के अलावा नीचे बताए गए Platforms पर भी अपना Account बनाकर Job कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

• Peopleperhour

• Toptal

• Elance

• Project4hire

• SimplyHired

• IFreelance

• Craigslisht

• Guru

फ्रीलांसर कौन कौन काम कर सकते हैं?

अगर आप ये सोच कर परेशान हैं कि फ्रीलांसर कौन-कौन से काम कर सकते हैं तो आपको चिंता करने की कोई भी बात नहीं है। क्योंकि नीचे मैंने आपको एक आईडिया दे दिया है कि आप कौन कौन से काम कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

• Video Designing

• UI/UX Designing

• Accounting Services

• Web Designing

Blogging

• SEO Service

• Graphics Designing

• Photoshop Design

• Logo Design

• Data Entry

Digital Marketing

• Marketing Services

• Web Designing

• Web Development

• Social Media Marketing

Content Writing

• Online Teaching

• Graphics Designing

Mobile App Development

फ्रीलांसिंग करने के क्या फायदे हैं?

दोस्तों अगर आप Freelancing की शुरुआत करने जा रहे हैं तो ऐसे में आपको इसके फायदे के बारे में भी जानना चाहिए जो कुछ इस प्रकार हैं :-

• Freelancing की शुरुआत करने के लिए आपको एक भी रुपए निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती है। यानी कि आप बिना एक भी रुपए लगाए Freelancing कर सकते है और पैसे कमा सकते हैं।

• Freelancing की सबसे अच्छी बात ये है कि आप इसे अपने समय अनुसार कर सकते हैं। यानी कि अगर आप किसी अन्य जगह भी कोई जॉब करते हैं तो आप पार्ट टाइम के तौर पर भी Freelancing कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

• आप एक गृहणी हैं, एक विद्यार्थी हैं, एक काम करने वाले व्यक्ति हैं तब पर भी आप Freelancing कर सकते हैं।

• फ्रीलांसिंग में आपको उसी क्षेत्र में काम मिलता है जिसमें आप सबसे ज्यादा अनुभवी और अच्छे हैं जिससे आपको भी काम करने में मजा आता है।

• फ्रीलांसिंग करने के लिए आपको कहीं और नहीं जाना होता है। बल्कि आप अपने घर से हीं लैपटॉप या स्मार्टफोन की मदद से फ्रीलांसिंग कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

• Freelancing में Clients आपके उम्र नहीं बल्कि Experience और Skills देखते हैं। यानी कि किसी भी उम्र के लोग यहां से कमाई कर सकते हैं।

अन्य पढ़ें :-

👉 Micro Niche Blog से पैसे कैसे कमाए?

👉 Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए?

👉 Facebook से पैसे कैसे कमाए?

👉 Google Web Story से पैसे कैसे कमाए?

फ्रीलांसिंग से संबंधित FAQ’s

Q. फ्रीलांसिंग क्या होता है?

Ans. किसी Platform पर कोई काम करने के बदले पैसे लेना Freelancing कहलाता है। जैसे अगर आप Website बनाना जानते हैं तो वैसे लोग जो वेबसाइट बनवाना चाहते हैं वो आपसे संपर्क करते हैं और जब आप उनके काम को पूरा कर देते हैं तब आपको पैसे दिए जाते हैं इसे हीं Freelancing कहते हैं।

Q. फ्रीलांसर क्या होता है?

Ans. Freelancer वो होते हैं जो घर बैठे काम करके पैसे कमाते हैं, जब कोई व्यक्ति घर से ऑनलाइन या ऑफलाइन काम करता है तो उसे हम Freelancer कहते हैं।

Q. Freelancer कौन बन सकता है?

Ans. कोई भी व्यक्ति जिसके पास किसी क्षेत्र में अच्छी जानकारी है वो अपने घर से ही एक स्मार्टफोन लैपटॉप के माध्यम से Freelancing कर सकता है और फ्रीलांसर बन सकता है।

Q. फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए?

Ans. फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए आपको पोस्ट में बताए गए Best Freelancing Websites 2023 में से किसी एक पर जाना होगा और अपना एकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आपको प्रोफाइल में अपनी सभी जानकारी देनी होगी। जिसके बाद Clients आपसे खुद संपर्क करेंगे।

फ्रीलांसिंग की पूरी जानकारी (Video By Aman Dhattarwal)

Business Ideas Hindi Home Click Here
Subscribe Telegram Channel Click Here

1 thought on “Freelancing क्या है? और Freelancing से पैसे कैसे कमाए?”

Leave a Comment