WazirX App क्या है और WazirX App से पैसे कैसे कमाए | What is WazirX App in Hindi | Wazir X App Se Paise Kaise Kamaye | How To Earn Money From WazirX App | How To Use WazirX App | Wazir X App Se Paise kamane ka tarika
WazirX App Se Paise Kaise Kamaye 2023: दोस्तों, अक्सर हम आपको अपने लेख के माध्यम से पैसे कमाने के नए-नए तरीके बताते रहते हैं, तो ठीक उसी प्रकार आज भी हम आपको पैसे कमाने के एक और तरीके बताने जा रहे हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से यह बताएंगे कि WazirX App से पैसे कैसे कमाए?
WazirX एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहाँ आप Crypto Currency Exchange करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
$ads={1}
आज के समय में ज्यादातर लोग Cryptocurrency में पैसे Invest करके अच्छा मुनाफा कमा रहे है, यदि आप भी क्रिप्टोकरेंसी में रूचि रखते है और इससे पैसा कमाना चाहते है तो WazirX आपके लिए बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है। जिसके माध्यम से आप हर महीने ₹30,000 से ₹40,000 आसानी से कमा सकते हैं।
वैसे, हम आपको इस लेख के माध्यम से केवल WazirX App se paise kaise Kamaye? के बारे में ही नहीं बताएंगे, बल्कि WazirX App क्या है? WazirX App Download, WazirX App में अकाउंट कैसे बनाये, WazirX से पैसे कैसे निकाले आदि के भी बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। इसलिए WazirX से पैसे कमाने से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
{tocify} $title={Table of Contents}
WazirX App क्या है? (WazirX App Kya Hai in Hindi)
WazirX एक ऐसा क्रिप्टो प्लेटफॉर्म है, जो P2P (Peer to Peer) technology पर काम करता है। इस WazirX App के द्वारा Crypto Currency Exchange किया जाता है। यदि साधारण रूप में कहा जाए, तो आप इस WazirX App के माध्यम से Bitcoin, Etherium, dogecoin, Terra, polygon जैसे अन्य cryptocurrency खरीद और बेच सकते हैं।
WazirX को निश्चल सेट्ठी, समीर महात्रे और सिद्धार्थ मेनन के द्वारा 7 मार्च 2018 को लांच किया गया था और इस ऐप को Zanmia Labs Private Limited के द्वारा संचालित किया जाता है। यह WazirX platform पूरी तरह से सुरक्षित है और इससे आपका data भी सुरक्षित रहता है।
WazirX के service 24 घंटे सप्ताह के 7 दिनों तक उपब्लध रहती हैं, वर्तमान समय में WazirX App के Users की संख्या 10 मिलियन से भी अधिक है और WazirX कि सबसे बड़ी बात यह है कि आप इस WazirX में 250 से ज्यादा क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज कर सकते हैं, इस ऐप के माध्यम से आपको trading करने में किसी प्रकार कि दिक्कत नहीं होगी।
Application Name | WazirX App : Buy Bitcoin & Crypto |
Apk Size | 9.1 MB |
Ratings | 4.0 |
Reviews | 637k |
Downloads | 10M+ |
Required OS | Android 5.0 & Up |
Released Date | 7 March 2018 |
Offered By | Zanmia Labs Private limited |
Refer Price | 50% Trading Fee/Refe |
WazirX App Se Paise Kaise Kamaye? 2023
WazirX App से पैसे कैसे कमाए? |
यदि आप WazirX App के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए बस आपको Crypto Currency के बारे में जानकारी होना चाहिए और Cryptocurrency से संबंधित update news को पढ़ते रहे, इसके बाद आपको WazirX से पैसे कमाने में किसी प्रकार कि दिक्कत नहीं होगी।
आगे हम आपको WazirX से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताने वाले है। WazirX पर जो भी तरीके हैं, उन तरीको का इस्तेमाल करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं, बस इसके लिए आपको मेहनत करना पड़ेगा और क्रिप्टो संबंधित जानकारी भरपूर होना चाहिए, आईए अब हम आपको बताते हैं कि WazirX App से पैसे कैसे कमाए? (How To Earn Money From WazirX App 2023)
#1. Trading करके WazirX से पैसे कैसे कमाए
WazirX से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका यह है कि आप WazirX में trading करें और ट्रेडिंग करने के लिए अपने अनुसार कोई Crypto Currency खरीद ले और जब आपके खरीदे हुए cryptocurrency का दाम ज्यादा होने लगे, तो आप उसे बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं।
आप जिस cryptocurrency को खरीदना चाहते हैं, उसे खरीदने से पहले उसके बारे में अच्छे से research कर ले, मुख्य रूप से आप यह पता कर ले कि उस Crypto Currency ने पिछले कुछ वर्षों में कितना रिटर्न दिया है, इसके बाद उस cryptocurrency को खरीदे, इससे आपको मुनाफा हो सकता है।
Trading के माध्यम से मुनाफा कमाने के लिए नॉलेज (Knowledge) का होना बहुत ही जरूरी है आप जिस क्षेत्र में भी ट्रेडिंग कर रहे हैं, उस क्षेत्र में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर ले। फिर आप आसानी से पैसे कमा लेंगे और आपको नुकसान भी नहीं होगा।
#2. Refer करके WazirX से पैसे कमाए
2023 में WazirX से पैसे कमाने का सबसे दूसरा तरीका यह है कि आप WazirX को refer करके पैसे कमा सकते है। यदि आप WazirX को refer करते हैं, तो आपको प्रत्येक रेफर पर 50% ट्रेडिंग के हिसाब से पैसा मिलेगा।
अर्थात आपके refer के माध्यम से कोई व्यक्ति WazirX में account create करके trading करता है, तो उसका 50 परसेंट आपको मिलेगा, तो इस प्रकार से आप WazirX को refer करके पैसा कमा सकते हैं।
मान लीजिए आपके रेफर लिंक के माध्यम से कोई अकाउंट क्रिएट करके ₹2000 से ट्रेड करता है, तो उस ₹2000 का 50 परसेंट यानी कि ₹1000 आपको मिलेंगे और यदि वहां पर प्रत्येक दिन ₹2000 इन्वेस्ट करने लगे, तो आप आसानी से महीने के ₹30000 कमा सकते हैं।
अन्य पोस्ट पढ़ें –
👉 5Paisa ऐप से पैसे कैसे कमाए?
WazirX App se Paise Kaise Nikale (WazirX से पैसे कैसे निकाले)
यदि आप WazirX के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं, तो ऊपर बताए step को फॉलो करके काफी आसानी से कमा सकते हैं, पर आप जो भी पैसे कमाएंगे, उस पैसों को अवश्य अपने bank account मे transfer करना चाहेंगे, तो इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को पढ़कर WazirX से पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
• सबसे पहले आपको WazirX App ओपन कर लेना है।
• इसके पश्चात आपको Fund वाले option में चले जाना है।
• Fund वाले option में पहुंचने के पश्चात withdraw का option दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
• withdraw के option पर क्लिक करने के पश्चात आपको Instant Withdraw और NEFT दो ऑप्शन मिलेंगे।
• यदि Instant Withdraw के जरिए पैसे विड्रोल करेंगे तो ₹10 चार्ज और NEFT के माध्यम से Withdraw करने पर ₹5 चार्ज देना पड़ेगा।
• इसके बाद आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी एक ऑप्शन सेलेक्ट कर ले।
• इसके पश्चात आपको अपना amount enter कर देना है।
• amount enter कर देने के पश्चात आपको एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें एक OTP प्राप्त होगा।
• आप इस प्राप्त OTP को वेरीफाई करके पैसे प्राप्त कर ले।
WazirX App Download Kaise Kare?
आप काफी आसानी से Google Play Store के माध्यम WazirX App को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर किसी ऐसे व्यक्ति से WazirX का refer link प्राप्त कर ले, जो WazirX का इस्तेमाल करता है, तो आइए अब हम आपको WazirX को डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताते हैं।
• सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में Google Play Store ओपन करें।
• इसके पश्चात आपको search bar में जाकर WazirX App लिखकर सर्च करना है।
• इसके बाद आपको WazirX App के साथ install का ऑप्शन दिखाई देगा, तो आप install के option पर क्लिक करें।
• इतनी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के पश्चात WazirX डाउनलोड एवं Install हो जाएगा।
WazirX Me Account Kaise Banaye?
WazirX से पैसे कमाने के लिए WazirX में account create करना बहुत जरूरी है, आप अकाउंट क्रिएट किए बिना WazirX से पैसे नहीं कमा सकते हैं, तो सबसे पहले आपको ऊपर दिए स्टेप को फॉलो करके WazirX App download कर लेना है, इसके बाद आप नीचे दिए step को follow करें।
#1. Important Document
WazirX में अकाउंट क्रिएट करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है, जो नीचे निम्न प्रकार से बताए गए हैं, तो आप सबसे पहले उन सभी Documents को इकट्ठा करें।
• PAN card
• Aadhar card
• Bank account
• Selfie photo
#2. SIGN UP करें
जब आपके पास ऊपर बताए हुए सारे डॉक्यूमेंट उपस्थित हो जाएं, तो WazirX App को ओपन करें और Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप अपना email id डालकर अपना password create कर ले और अंत में Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
#3. Email id verify करें
जब आप Sign Up ऑप्शन पूर्ण कर लेंगे, तब Email id पर mail जाएगा, उस mail को open करके Email id verify कर ले, उस mail में आपको verify का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करने के पश्चात आपका ईमेल verify हो जाएगा।
#4. Mobile number verify करें
Email id verify कर लेने के पश्चात आपको Mobile number verify कर लेना है, इस प्रक्रिया में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना रहेगा, जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, उस प्राप्त OTP को दर्ज करके मोबाइल नंबर वेरीफाई कर ले।
#5. Kyc Complete करें
यदि ऊपर की सारी प्रक्रिया पूर्ण हो जाए, तो अब Kyc की प्रक्रिया पूरी करनी रहेगी, जिसमें आपको अपना Name, Date Of Birth, Address जैसे आने जरूरी डिटेल दर्ज करने रहेंगे, तो आप सारे जरूरी details दर्ज करके Kyc Complete कर लें।
#6. Submit For Verification करें
जब आप kyc की प्रक्रिया को पूर्ण कर लेंगे, अंत में आपको एक लास्ट प्रक्रिया वेरिफिकेशन करनी रहेगी। इस लास्ट प्रक्रिया में आपको Submit For Verification पर क्लिक कर देना, इसके बाद 24 घंटे में आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा, जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
WazirX App की विशेषताएं (Features Of WazirX)
WazirX App की विशेषता नीचे निम्न प्रकार से दी गई है, यदि आप इस WazirX App का इस्तेमाल करते हैं या फिर करना चाहते हैं, तो आपको इसकी विशेषताएं जरूर जाननी चाहिए।
• WazirX App एक indian application है।
• WazirX ऐप में P2P (Peer To Peer) की सुविधा दी गई है।
• इसकी ट्रेडिंग प्रक्रिया काफी आसान है।
• WazirX App को रेफर करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
• WazirX App के माध्यम से आप अपने पैसे काफ़ी आसानी से transfer कर सकते हैं।
WazirX Customer Care Number
यदि आपको WazirX App से संबंधित किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है, तो इसके लिए आप WazirX App Customer Care से संपर्क कर सकते हैं, इसके लिए नीचे टोल फ्री नंबर दिया गया है।
• 0124-612-4101
• 0124-418-9201
• 1800-309-4449 (Toll free Number)
Conclusion (निष्कर्ष)
यदि आपने WazirX से पैसे कमाने का विचार कर लिया है, तो आप इस लेख को पढ़कर काफी अच्छे से समझ गए होंगे कि WazirX App Se Paise Kaise Kamaye? और हम उम्मीद करते हैं कि आपको WazirX App से पैसे कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी,
लेकिन हम आपको फिर एक बार यह बात याद दिला देते हैं कि WazirX App से पैसा कमाने के लिए नॉलेज का होना जरूरी है और आप cryptocurrency संबंधित जितना अच्छा नॉलेज इकट्ठा किए रहेंगे, उतना ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
यदि आप और भी पैसे कमाने वाला App या तरीके बारे में जानना चाहते हैं, तो आप हमारे अन्य आर्टिकल पढ़ सकते हैं आपको और बहुत सारे पैसे कमाने के तरीके पता चल जाएंगे, जिससे आप और अधिक पैसे कमा सकते हैं।
FAQ – WazirX App Se Paise Kaise Kamaye?
प्रश्न 1. WazirX से कितना पैसा कमा सकते हैं?
उत्तर: WazirX एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिससे पैसे कमाने के लिए नॉलेज की जरूरत पड़ती है, आप अपने नॉलेज का इस्तेमाल करके हर महीने 30,000 से 40,000 रूपये आसानी से कमा सकते हैं और आप चाहें तो अपने अनुसार किसी व्यक्ति को यह app refer करके भी अच्छा पैसे कमा सकते हैं।
प्रश्न 2. क्या WazirX App का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
उत्तर: जी हाँ ! WazirX एक इंडियन एप्लीकेशन है जो बिलकुल सुरक्षित है। जब आप WazirX को इस्तेमाल करेंगे, तो आप अच्छे से समझ जाएंगे कि WazirX कितना अच्छा ऐप है, पर वैसे हम आपको बता देते हैं कि WazirX एक सुरक्षित प्लेटफार्म है, जिसके माध्यम से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
अन्य पोस्ट पढ़ें :-
👉 Mutual Fund से पैसे कैसे कमाए?
👉 Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए?