शेयर बाजार क्या है और Share Market से पैसे कैसे कमाए?

शेयर बाजार क्या है | शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए 2023 | शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीके | मोबाइल से शेयर कैसे खरीदें | शेयर कैसे खरीदें | शेयर मार्केट क्या होता है | Share Market Se Paise Kaise Kamaye | Share Market in Hindi | How To Earn Money From Share Market in Hindi | What is Share Market in Hindi 

आज के वर्तमान समय में काफी तेजी से share market का प्रचलन चल रहा है, ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस बात की जानकारी हो चुकी है कि शेयर बाजार (Share Market) एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है।

वैसे, यदि आपने share market के बारे में सुना होगा और share market से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको भी इस बात की पूरी तरह से जानकारी होगी कि Share Market से पैसे कमाने के लिए Demat account की आवश्यकता पड़ती है और पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते हैं।

$ads={1}

खैर, यदि आपको इस बात की जानकारी नहीं है, तो कोई बात नहीं, क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इसी बात की जानकारी देंगे कि 2023 में शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए (Share Market Se Paise Kaise Kamaye), बस आपको इस बात की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट पर शुरू से लेकर अंत तक बने रहना पड़ेगा।

तो अब ज्यादा वक्त बर्बाद ना करते हुए, आइए अब हम आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि शेयर बाजार क्या है, शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाए और Share Market से पैसे कैसे कमाए? पर इससे पहले हम Share Market Kya Hai in Hindi के बारे में जान लेते है।

{tocify} $title={Table of Contents}

शेयर मार्केट क्या है? (What is Share Market in Hindi)

Share market एक ऐसा मार्केट है, जिस पर देश की पूरी आर्थिक स्थिति टिकी रहती है और Share market में companies के Share की खरीदारी और बिक्री की जाती है और प्रत्येक कंपनी के अलग-अलग शेयर price होते हैं। यदि आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं, तो उस खरीदे हुए share के अनुसार आप उस कंपनी के हिस्सेदार हो जाएंगे।

Share Market में पैसे लगाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है?

• शेयर मार्केट में पैसे Invest करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए।

• आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

• Share Market में इन्वेस्ट करने के लिए आपको एक शेयर मार्केट investment प्लेटफार्म की भी आवश्यकता पड़ती है। इसके लिए आप Upstox, Angel one, Groww, zerodha, 5paisa जैसे App का इस्तेमाल कर सकते है।

• Share Market में पैसे निवेश करने के लिए आपके पास शेयर मार्केट के बारे में अच्छी नॉलेज होनी चाहिए तभी आप इससे अच्छा पैसे कमा सकते है।

• Invest करने के लिए आपको कुछ पैसो की जरूरत पड़ेगी, हमारी सलाह है की आप Share Market में उतना ही पैसे Invest करे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पर ज्यादा असर ना पड़े।

Share Market Se Paise Kaise Kamaye? 2023

Share Market से पैसे कैसे कमाए?
Share Market से पैसे कैसे कमाए?

Share Market से पैसे कमाना आपके नॉलेज के ऊपर निर्भर करता है, आपको शेयर मार्केट के बारे में जितनी अच्छी जानकारी रहेगी, आप उतना ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं, इसके अतिरिक्त इसमें आपको पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते हैं और हमेशा अपडेट रहना पड़ता है।

हालांकि Share Market से पैसे कमाने के लिए यह छोटी सी संक्षिप्त जानकारी है, इसके अतिरिक्त शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए और बहुत सारी जानकारियां है जो नीचे निम्न प्रकार से दी गई है।

आगे हम आपको शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाए और Share Market से पैसे कमाने के 17 तरीके के बारे में बताने वाले है, जिसकी जानकारी आपको कही भी नहीं मिलेगी। तो आइए अब हम विस्तार पूर्वक से जानते हैं कि शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए? 2023

#1. नॉलेज प्राप्त करके शेयर मार्केट से पैसे कमाए

Share market में सबसे महत्वपूर्ण चीज knowledge है, जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि शेयर मार्केट में आपको जितना अच्छा नॉलेज रहेगा, आप उतना अच्छा पैसा कमा सकते हैं और यह केवल शेयर मार्केट पर ही लागू नहीं होता है आपको किसी भी फिल्ड मे, उससे पैसे कमाने के लिए नॉलेज का होना बहुत ही जरूरी है।

यदि आपके पास Share Market के बारे में अच्छा नॉलेज रहेगा, तो आप अपने पैसे सोच समझकर सही जगह Invest करेंगे, अन्यथा आप कहीं भी पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं और इस वजह से आपके पैसे डूब सकते हैं, जिससे आपको आर्थिक रूप से नुकसान का सामना करना पड़ेगा, इसलिए आप सबसे पहले Knowledge पर ध्यान दें और नॉलेज के हिसाब से पैसे इन्वेस्ट करके शेयर मार्केट से पैसा कमाए।

#2. Demat account ओपन करें

जब आपके पास Share Market के बारे में नॉलेज हो जाएं, तो आपको Free Demat Account Open कर लेना है, आप बिना Demat account के share market से पैसा नहीं कमा सकते हैं, तो इसके लिए सबसे अच्छा सा प्लेटफार्म जैसे Upstox, Angel one, Groww, zerodha, 5paisa जैसे अन्य बहुत सारे प्लेटफार्म है, आप अपने अनुसार किसी भी एक प्लेटफार्म को चुनकर अपना Demat account ओपन कर सकते हैं।

इन सभी प्लेटफार्म के माध्यम से Demat account open करने के लिए कभी-कभी पैसे पेमेंट करने पड़ते हैं और कुछ समय ऐसा आता है जब यह सारे प्लेटफार्म ऑफर लेकर आते हैं जिससे फ्री में आप अपना Demat account ओपन कर सकते हैं।

#3. सोच समझकर पैसा इन्वेस्ट करें

Demat account ओपन हो जाने के पश्चात आपको अपने नॉलेज के अनुसार सोच समझकर पैसे इन्वेस्ट करना है, आप उन शेयर पर विशेष रूप से ध्यान दें, जिनके बारे में आपको अच्छे से जानकारी है और यदि आपको किसी भी कंपनी के शेयर के बारे में अच्छे से जानकारी नहीं है, तो आप जिस कंपनी के share खरीदना चाहते हैं, उसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें।

#4. Share market से जुड़े जानकारी प्राप्त करें

आप कोशिश करें कि हमेशा शेयर मार्केट से रिलेटेड news, books, magazine आदि पढ़ते रहें एक तरफ से हमेशा खुद को अपडेट रखें, इससे आपको शेयर मार्केट से पैसे कमाने में काफी आसानी रहेगी और आप Share Market के द्वारा अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

#5. अलग-अलग share में पैसे इन्वेस्ट करें

आपको कभी भी अपने सारे पैसे केवल एक शेयर में इन्वेस्ट नहीं करना है, आप जितने भी पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं, उन सभी पैसों को अलग-अलग शेयर में इन्वेस्ट करें। 

इससे यह फायदा होगा कि आपका कोई एक शेयर नुकसान में होगा तो दूसरा शेयर उस नुकसान की भरपाई कर सकता है और इस तरह से आपका आर्थिक रूप से नुकसान नहीं हो सकता है और अच्छे से अपने पैसे मैनेज करके शेयर मार्केट से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

#6. Future के अनुसार पैसे Invest करें

आप जिस भी शेयर में पैसे इन्वेस्ट (Invest) करते हैं, उससे रिलेटेड फ्यूचर का अंदाजा लगा ले कि क्या वह share फ्यूचर में ग्रो करेगा या नहीं इसके बाद आप अपने पैसे अपने हिसाब से invest करें। यदि आप जिस कंपनी के शेयर खरीद रहे हैं उस कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे तो आपको अवश्य कुछ ना कुछ उस कंपनी के ग्रोथ से रिलेटेड जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

अन्य पोस्ट पढ़ें :-

👉 Dhani App से पैसे कैसे कमाए?

👉 Network Marketing से पैसे कैसे कमाए?

👉 Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

#7. Feeling control रखें

जब कभी भी आप अपने पैसे शेयर बाजार (Share Market) में Invest कर रहे हैं या फिर शेयर मार्केट से पैसे निकाल रहे हैं तो आपको अपनी फीलिंग पर कंट्रोल रखना है ताकि आप सही से आने वाले समय में और पैसा कमा सकें आपको सोच समझकर उस पैसों को सेव करना है और सही जगह इन्वेस्ट करना है, इस तरह से आप शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं।

#8. कम price के share खरिदे

यदि आप एक beginner है, तो आप कोशिश करें कि कम price के share खरिदे, इससे यदि आपको किसी शहर में नुकसान होता भी है, तो आपको ज्यादा नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपको कम दाम वाले ऐसे शेयर खरीदने हैं, जिनकी ग्रोथ हो यदि आप balance sheet देखेंगे, तो आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि उस कंपनी की पिछले समय में कितनी ग्रोथ हुई हैं।

#9. लालच न करें

आप शेयर मार्केट में पैसे Invest करते समय कभी लालच ना करें, जैसे यदि आपको किसी एक शेयर में फायदा हो रहा है, तो यह जरूरी नहीं कि आप सारे पैसे केवल उसी शेयर में इन्वेस्ट करें, आप अपने पैसे हमेशा अलग-अलग share में इन्वेस्ट करें।

#10. Income का 10% इन्वेस्ट करें

Money of psychology बुक के अनुसार किसी भी व्यक्ति को आपने इनकम का 10% हिस्सा Share Market में जरूरी निवेश करना चाहिए, आप कभी भी अपना सारा इनकम शेयर मार्केट में ना डालें आप अपने दिनचर्या को व्यतीत करने के लिए भी कुछ पैसे सेव करके रखें, तो आप कोशिश करें कि अपने इनकम का केवल 10% ही शेयर मार्केट में Invest करें।

#11. जल्दी बाजी ना करें

Share Market में आपको कभी भी जल्दी बाजी नहीं करना है, share के प्राइस हमेशा ऊपर नीचे होते रहते हैं जिससे घाटा और फायदा होता रहेगा तो आप हमेशा अब खुद को अपडेट रखें तथा घबराकर पैसे इन्वेस्ट और विड्रोल ना करें।

#12. अफवाह से बचें

आप कभी भी किसी दूसरों की बातें सुनकर पैसे इन्वेस्ट ना करें, आपको हमेशा अपने नालेज और रिसर्च के अनुसार पैसे इन्वेस्ट करना है, क्योंकि कभी-कभी ऐसे कुछ लोग मिल जाते हैं, जो शेयर मार्केट के बारे में सलाह देने लगते हैं।

और उनको भी सही से शेयर मार्केट (Share Market) के बारे में जानकारी नहीं रहती है, तो उस समय आप उनकी बातें सुनकर शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करेंगे, तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आप अपने रिस्क और अपने नॉलेज के अनुसार पैसा इन्वेस्ट करें।

#13. लंबे समय के लिए पैसे निवेश करें

यदि आप Share Market के द्वारा अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं, तो शेयर मार्केट में आपको कुछ वक्त आना पड़ेगा और इसके लिए आपको लंबे समय के लिए पैसे इन्वेस्ट करना पड़ेगा, यदि आप लंबे समय के लिए पैसे इन्वेस्ट करते हैं, तब जाकर कहीं आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

#14. प्रत्येक दिन लेनदेन ना करें

मार्केट में हमेशा उतार चढ़ाव होते होते हैं जिससे काफी लोग सुबह पैसे इन्वेस्ट करते हैं तो शाम को पैसे निकाल लेते हैं जो कि काफी गलत है, यदि आप ज्यादा समय के लिए पैसे के लेन देन करते हैं तो आपको मार्केट के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त हो सकती है और आपको कुछ Growth भी दिखेगी, तो इस प्रकार से आप Share Market से पैसा कमा सकते हैं।

#15. नुकसान का सामना करें

यदि आप शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको नुकसान का भी सामना करना पड़ेगा, क्योंकि मार्केट में अक्सर नुकसान और फायदे होते रहते हैं और यदि आपके नुकसान हो जाने पर, आप मार्केट छोड़ेंगे तो आप शेयर मार्केट से पैसे नहीं कमा पाएंगे, इसलिए आप नुकसान का सामना करें और शेयर मार्केट से पैसे कमाए।

#16. गिरावट में शेयर खरीदें

कभी-कभी शेयर में गिरावट होने लगती है जिससे शेयर के दाम कम होने लगती है तब आपको उस समय शेयर खरीदना चाहिए, इससे आपको कम दाम में शेयर मिल जाएंगे और जब शेयर का दाम बढ़ेगा, तो आपको अच्छा खासा मुनाफा होगा, तो इस प्रकार से आप गिरावट में शेयर खरीद कर Share Market से पैसे कमा सकते हैं।

#17. Share market का course करें

यदि आपको शेयर मार्केट से पैसा कमाना है और Share Market के बारे में थोड़ा भी जानकारी नहीं है, तो आपको शेयर मार्केट से रिलेटेड कोर्स कर लेना चाहिए इंटरनेट पर बहुत सारे फ्री और paid कोर्स मिल जाएंगे, जिसकी सहायता से आप शेयर मार्केटिंग के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Share Market में कम से कम कितना पैसा लगा सकते हैं?

आपको अपने कमाई का 10% हिस्सा share market में इन्वेस्ट (Invest) करना चाहिए, काफी लोग ऐसे होते हैं, जो बिना कुछ सोचे समझे अपने ज्यादातर पैसा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर देते हैं ऐसा किसी भी व्यक्ति को नहीं करना चाहिए। सोच समझ और सही रिसर्च के अनुसार किसी भी व्यक्ति को पैसे Invest करना चाहिए।

Psychology Of Money के अनुसार किसी भी व्यक्ति को अपने इनकम का 10% हिस्सा ही Share Market में Invest करना चाहिए। हम आपको यही सलाह देंगे की आप शेयर मार्किट में उतना ही पैसे इन्वेस्ट करे जिससे आपकी वित्तिय स्थिति ख़राब न हो।

FAQ – Share Market Se Paise Kaise Kamaye 2023

Q1. शेयर कब खरीदना चाहिए?

उत्तर: जब share का दाम कम हो तब share खरीदना चाहिए। इससे यह फायदा होगा कि आपको कम दाम में शेयर मिल जाएंगे और जब Share का प्राइस high होगा तो आपको अच्छे खासे पैसे मिल जाएंगे। यदि शेयर का प्राइस कम होता है तो आपको नुकसान का भी कम सामना करना पड़ेगा।

Q2. शेयर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए?

उत्तर: किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए और यह अवश्य देख लेना चाहिए कि उस कंपनी ने पिछले 5 से 10 सालों में कितना विकास (Grow) किया है, इससे आपको इस बात का अंदाजा मिल जाएगा कि इस कंपनी का शेयर खरीदना चाहिए कि नहीं खरीदना चाहिए।

Q3. दुनिया का सबसे बड़ा शेयर बाजार कौन सा है?

उत्तर: National Stock Exchange (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) दुनिया का सबसे बड़ा शेयर बाजार है।

Conclusion (निष्कर्ष)

Share market एक बहुत बड़ा मार्केट है, जहां पर आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं बस आपको पैसे कमाने के बारे में अच्छा नॉलेज होना चाहिए, वैसे इस लेख के माध्यम से हमने आपको यह बताने की पूरी कोशिश की है कि Share Market से पैसे कैसे कमाए और Share Market से पैसे कमाने के 17 तरीके। 

हम उम्मीद करते हैं कि आपको पूरी तरह से शेयर मार्केट से पैसा कमाने के तरीके के बारे में समझ में आ गया होगा।

आज तो वर्तमान समय में आप काफी आसानी से Share Market में पैसा Invest कर सकते हैं, आप बिना भागदौड़ की अपने share पर पूरी तरह नजर रख सकते हैं और यदि आप एक beginner हैं, तो आपको सबसे पहले कम दाम के share खरीदने चाहिए और शेयर मार्केट के बारे में हमेशा नॉलेज लिखते रहना चाहिए।

तब जाकर कहीं आप Share Market को अच्छे से समझ पाएंगे, इसके अतिरिक्त आपको तुरंत लाभ के चक्कर में नहीं पड़ना है और शेयर खरीदने के पश्चात उसे लंबे समय के लिए छोड़ देना है, तब आपको शेयर मार्केट के बारे में कुछ समझ आ सकता है और आप Share Market से पैसे कमा सकते हैं।

अन्य पोस्ट पढ़ें :-

👉 Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए?

👉 Facebook से पैसे कैसे कमाए?

👉 Google Web Story से पैसे कैसे कमाए?

👉 Swiggy और Zomato से पैसे कैसे कमाए?

👉 Podcast से पैसे कैसे कमाए?

👉 Pinterest से पैसे कैसे कमाए?

👉 टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए?

👉 SIP Kya Hai in Hindi 

Leave a Comment